एसएमईपोस्ट डॉट कॉम ने अब एक साल का सफर पूरा कर लिया है। इस दौरान हमने छोटे और मझोले उद्योगों से संबंधित लगभग हर जरूरी खबर आप लोगों तक पहुंचाई। वीडियो अपलोड किए। सरकार की नीतियों की जानकारी दी और यह भी बताया कि इन नीतियों से आप कैसे फायदा उठा सकते हैं।बताया कि पिछले साल पेश हुए बजट में छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए क्या फायदे हैं। साथ ही सुपर एसएमई अवार्ड का आयोजन किया जिसमें छोटे लघु और मध्यम उद्योग मंत्री श्री कलराज मिश्र ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उद्योगपतियों को सम्मानित किया।
अभी तक हमारा अधिकतर कंटेंट अंग्रेजी में होता था। लेकिन चूंकि भारत में 40 प्रतिशत से ज्यादा लोग हिंदी बोलते हैं और 80 फीसदी से ज्यादा हिंदी समझते हैं। यही वजह है कि आज से हम अपनी हिंदी की वेबसाइट भी शुरू कर रहे हैं।
वैसे भी छोटे उद्योग में काम करने वाले अधिकतर लोग हिंदी में बातचीत करते हैं। हिंदी सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार की भाषा नहीं है। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, में हिंदी आम बोलचाल की भाषा है। अधिकतर पर्यटन स्थिलों और चेन्नई, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में भी जहां छोटे और घरेलू उद्योग बड़ी संख्या में है, वहां भी लोग हिंदी में बात करते हैं। चाहे भोजपुरी हो, अवधी, ब्रजभाषा या राजस्थानी सभी हिंदी से ही उपजे है।
उम्मीद है हमारी वेबसाइट नए कलेवर में भी आपको उतनी ही पसंद आएगी जितनी अभी तक थी। या शायद पहले से भी ज्यादा! अपनी प्रतिक्रियाएं नीचे दिए गए ईमेल एड्रेस के जरिए हम तक जरूर पहुंचाएं-connect@SMEpost.com