झारखंड सरकार ने इन्वेस्टर समिट मोमोंटम झारखंड में विभिन्न देशों और कंपनियों के साथ 11 मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किये हैं और उनको राज्य में व्यापार करने के लिए आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री रघुवरदास ने कहा है कि इस कदम से आगामी सालों में 6 लाख नयी नौकरियां पैदा होंगी।
झारखंड़ पहली बार इन्वेस्टर समिट मोमोंटम झारखंड आयोजित कर रहा है। और अपनी parampra माइनिंग सेक्टर पर फोकस व्यापार इमेज से बहार निकलकर हर तरीके के उद्योग का केंद्र बनना चाहता है।
समिट में दास ने कहा कि सरकार ने अन्य क्षेत्र की कंपनियों को भी काम करने के लिए राज्य में आने के लिए आग्रह किया।
झारखंड़ को माइनिंग (खनन) सेक्टर संबधी उद्योगों के रुप में जाना जाता है। टेक्सटाइल दूसरा प्रमुख उद्योग है जिसमें झारखंड प्रमुख रूप से काम करता है।
दास ने सरकार के मेक इन इंडिया प्लान के बारे में बात करते हुये कहा कि इस कदम के तहत छोटे और लघु उद्योगों (SMEs) को बढ़ावा देकर हम अपने लक्ष्य को प्राप कर सकते हैं।
इंवेस्टर समिट के पहले दिन 40,000 करोड रुपये का निवेश राज्य में आया है।