अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नोएडा की महिला उद्यमी मंजुला मिश्रा ने शहर का नाम देश भर में रोशन किया है। उन्हें भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाई (एमएसएमई) मंत्रालय ने
इंटरप्राइजिंग वूमेन ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजा है। यह अवार्ड उन्हें एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र ने मुंबई में दिया है। इस मौके पर एमएसएमई राज्य मंत्री हरी भाई चौधरी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्या भी मौजूद रहीं।
मंजुला मिश्रा सूरजपुर में होलसेफ सिक्योरिटी लेबल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) है। यह अवार्ड उन्हें स्वरोजगार के जरिये औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर उद्योग स्थापित करने और अपने बूते पूरे कारोबार को बुलंदियों पर पहुंचाकर देश विदेश में विशेष पहचान दिलाने पर थमाया गया है। यह महिला उद्यमी नोएडा की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की इकलौती है। जिसे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंत्रालय ने बुधवार सम्मानित किया गया है।
हालांकि यह महिला उद्यमी देश में पहचान की मोहताज नहीं है। यह इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) के नोएडा चैप्टर की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी है। केंद्र सरकार के एमएसएमई बोर्ड में उन्हें बतौर उत्तर भारत से स्पेशल इनवायटी के रूप में भी शामिल किया है।
हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से एमएसएमई सेक्टर में जो बड़े बदलाव किये हैं। उसमें एनसीआर के औद्योगिक सेक्टरों में आने वाली दिक्कतों को दूर कराने के लिए अपना सहयोग दिया है। इसके आधार पर केंद्र सरकार नई नीतियों को निर्धारण करने में जुटी है। इसका असर भी एमएसएमई सेक्टर देखा गया है।
Source: Jagran.com