केंद्रीय फूड़ प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा है कि भारत में निर्मित फूड़ प्रोडेक्ट मार्केटिंग के लिए 100 प्रतिशत एफडीआई होने सें अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के लिए बड़े अवसर खुले हैं। अब कम्पनियां इस क्षेत्र में भारत में निवेश करने के बारे में सोच रही हैं।
प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण और खाद्य खुदरा के क्षेत्र में प्रमुख देशों के राजदूतों और उच्चायुकतों के साथ हुयी एक लंच माटिंग में उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सेक्टर के विकास के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा पूंजी सब्सिडी, टैक्स छूट, और कस्टम व उत्पाद शुल्क में कमी के लिए भी पहल की गयी है।
Event will showcase investment opport. in India’s FP sec. It'll bring Global & Indian leaders across the food value chain on one platform./3 pic.twitter.com/9sqGVYX3hS
— FOOD PROCESSING MIN (@MOFPI_GOI) February 27, 2017
आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित बुनियादी सुविधाओं जैसे कि कोल्ड स्टोरेज, बूचड़खानों और फूड पार्क पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
वार्तालाव के दौरान कौर ने सभी देशों को मिनिस्ट्री आफ फूड़ प्रोसेसिंग द्वारा 3 से 5 नबंवर 2017 तक आयोजित किये जा रहे वर्ल्ड फूड़ इंडिया 2017 प्रोग्राम के लिए आमंत्रित किया। यह इवेंट भारतीय खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की उपलब्धियों और अवसरों के प्रदर्शन व अधिकतम निवेश की प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगा।
मंत्री ने कहा की यह इवेंट फ़ूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भारत में निवेश को लेकर नए रास्ते खोलेगा। और फ़ूड वैल्यू चैन के क्षेत्र में सभी भारतीय व विश्व के लीडर्स को एक प्लेटफार्म पर लाएगा।
Each country's invited to actively participate & partner in ‘World Food India 2017’–A mega intl. event to be held in Nov'17 in New Delhi. /2 pic.twitter.com/UhNIPE4C0X
— FOOD PROCESSING MIN (@MOFPI_GOI) February 27, 2017