कैशलेस के लिए सरकार का बिग प्लान, BHIM और UPI एेप्स का होगा साइबर इन्श्योरेंस


मोदी सरकार कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी तैयारी कर रही है। इसके तहत नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया साइबर फ्रॉड के लिए इन्श्योरेंस कवर लेने जा रही है। यह भीम, यूपीआई ऐप और रुपे कार्ड  के लिए होगा। इस कदम से NPCI के प्रोडक्ट से हुए साइबर फ्रॉड पर यूजर को भी […]


Bhimमोदी सरकार कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी तैयारी कर रही है। इसके तहत नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया साइबर फ्रॉड के लिए इन्श्योरेंस कवर लेने जा रही है। यह भीम, यूपीआई ऐप और रुपे कार्ड  के लिए होगा। इस कदम से NPCI के प्रोडक्ट से हुए साइबर फ्रॉड पर यूजर को भी इन्श्योरेंस कवर का फायदा मिलेगा।

ये है प्लान

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सूत्रों के मुताबिक, जनरल इन्श्योरेंस कंपनियों के लिए बिड निकाली गई है।

NPCI इस बिड में फर्स्ट पार्टी और थर्ड पार्टी का साइबर फ्रॉड कवर लेने जा रही है।

इस कदम से NPCI के प्रोडक्ट से होने वाले किसी भी तरह के फ्रॉड पर इन्श्योरेंस कवर मिलेगा।

कौन से प्रोडक्ट कवर होंगे?

NPCI अभी रुपे कार्ड, भीम और यूपीआई ऐप की सर्विसेज खासतौर से दे रहा है।

वह जल्द ही भारत बिल पेमेंट सर्विसेज रुपे क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च करने वाला है।

इसे देखते हुए वह इन सभी प्रोडक्ट्स के लिए साइबर फ्रॉड कवर लेने की तैयारी में है।

यूजर को कैसे मिलेगा फायदा

ICICI लोम्बार्ड जनरल इन्श्योरेंस में चीफ अंडरराइटिंग एंड क्लेम के संजय दत्ता ने बताया कि अगर NPCI इस तरह का प्रोडक्ट ले रहा है, तो उसमें फर्स्ट पार्टी वह खुद होगा। जबकि थर्ड पार्टी यूजर होगा।

ऐसे में NPCI के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते वक्त हुए फ्रॉड पर यूजर को इन्श्योरेंस की गारंटी मिलेगी।

Source: moneybhaskar

No Comments Yet

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>


*