एमएसएमई मंत्रालय के अनुसार देश के करीब 22 पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSB) ने 38,300 छोटे और मध्यम उद्यमों (SMEs) की क्रेडिट सीमा में बढ़ोत्तरी की है।
एमएसएमई मंत्रालय ने इस सूचना की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है। मंत्रालय ने कहा है कि सीमाओं में इस प्रकार की वृद्धि व संशोधन उधारकर्ताओं के अनुरोध पर ही किया जाता है।
मंत्रालय ने कहा है कि एमएसएमई एसोसिएशन और संगठनों ने अपने घटकों के सदस्यों को उन्नत सीमाओं का लाभ उठाने के लिए बैंकों में आवेदन करने के लिए सलाह दी है।
#MyMSME Enhancement of credit limits to SMEs : 22 PSBs have reported enhancement of limits of 38,300 SMEs. As… https://t.co/JYaoEBdDNX
— Ministry of MSME (@minmsme) March 15, 2017
गौरतलब है कि केंद्रीय एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्रा ने हाल ही एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए और इस क्षेत्र की ऋण संबधी समस्याओं को कम करने के उद्देशय से बैंकों को ऋण बढ़ाने के लिए कहा था। एसएमई सेक्टर सबसे बड़ा रोजगार पैदा करने वाला क्षेत्र और अर्थव्यवस्था का विकास इंजन है।