SMEpost

9 फरवरी को होगा नेशनल जीएसटी कॉनक्लेसव, पीएचडी चैंबर करेगा आयोजन

इंडस्ट्री बॉडी पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 9 फरवरी को नेशनल जीएसटी कॉनक्लेव का आयोजन किया जाएगा। दिन भर चलने वाले इस कॉनक्लेव का मकसद जीएसटी पर नेशनल डायलॉग स्थापित करना है और जीएसटी का इंडस्ट्री पर पड़ने वाले प्रभावों की चर्चा करना है।

इस कॉनक्लेव में इंडस्ट्री रेप्रिजेन्टटिव के अलावा टैक्स एक्सपर्ट्स और गर्वनमेंट ऑफिसर्स भी शामिल होंगे। मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर फाइनेंस अर्जुन राम मेघवाल कार्यक्रम के चीफ गेस्ट होंगे, जबकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (सीबीईसी) के चेयरमैन नजीब शाह और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गेस्ट ऑफ ऑनर्स होंगे।

इन मुद्दों पर होगा डिस्कशन

कॉनक्लेव में इनडायरेक्ट टैक्स के नजरिए से बजट 2017-18 की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद सीजीएसटी और एसजीएसटी लॉ के मॉडल ड्राफ्ट पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, आईजीएसटी लॉ, जीएसटी कम्पनसेशन लॉ के ड्राफ्ट पर चर्चा होगी।

एक्सपर्ट्स ड्राफ्ट रूल्स एंड फॉरमेट जैसे रजिस्ट्रेशन, इन्वाइस, पेमेंट, रिटर्न और रिफंड के बारे में विस्तार से बताएंगे।

ये होंगे शामिल

कॉनक्लेव की शुरुआत पीएचडी चैंबर के प्रेसिडेंट गोपाल जीवाराजका के भाषण से होगी। इसके बाद चैंबर के इनडायरेक्ट टैक्स कमेटी के चेयरमैन विमल जैन ओपनिंग रिमार्क्स देंगे।

उद्घाटन सेशन को सीबीइसी के चेयरमैन नजीब शाह और दिल्ली सरकार के फाइनेंस मिनिस्टर मनीष सिसोदिया संबोधित करेंगे। जबकि वोट ऑफ थैंक्स पीएचडी चैंबर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनिल खेतान देंगे।

ये होंगे एक्सपर्ट्स

कॉनक्लेव के दौरान कई टैक्निकल सेशन होंगे, जिसमें अलग-अलग एक्सपर्ट्स अपने विचार रखेंगे। पहले सेशन के मॉडरेटर विमल जैन होंगे।

इसके बाद अर्नेस्ट एंड यंग के सत्या पोद्दार, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के प्रोफेसरियल फेलो मुकुल अशर, एडवाइटा लीगल के सुजीत घोष, एसकेपी बिजनेस कंसलटिंग के प्रतीक शाह, ध्रुव एडवाइजर्स के रितेश कनोडिया, एसएस कोठारी मेहता के एनके गुप्ता जीएसटी पर अलग-अलग जानकारी देंगे।

इंडस्ट्री की ओर से ये रखेंगे अपनी बात

इंडस्ट्री की ओर से पीएचडी चैंबर के प्रेसिडेंट गोपाल जीवाराजका, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनिल खेतान, डीएलएफ इंडिया लिमिटेड के सीइओ राजीव तलवार, केन्ट आरओ के सीएमडी डा. महेश गुप्ता, डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डिप्टी एमडी आलोक बी. श्रीराम अपने विचार रखेंगे।

Source: Money Bhaskar